अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत को महान शक्ति की संज्ञा दी है ।उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के साथ अपने संबंधों को और गहरा किया है । जिसमें पिछले नवंबर में राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस देश की अभूतपूर्व यात्रा भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन ने शुक्रवार शाम व्हाइट हाउस में कहा कि हम महान शक्ति और अमेरिका के महान भागीदार के रूप में भारत के उत्थान का पूरा समर्थन करते हैं।
ओवल कार्यालय में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा तथा उनके पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी के बीच मुलाकात के आधे घंटे बाद ही डोनिलोन का यह बयान आया है। डोनिलोन ने बताया कि अमेरिका अब तक एशिया में पूरी तरह शामिल नहीं रहा है, लेकिन ओबामा इस स्थिति में सुधार करने जा रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि हमने सही मायने में भारत के साथ अपने रिश्तों को गहरा किया है। उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया सहित अन्य एशियाई देशों के साथ अमेरिका के बढ़ते संबंधों की भी विस्तार से व्याख्या की।
ओवल कार्यालय में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा तथा उनके पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी के बीच मुलाकात के आधे घंटे बाद ही डोनिलोन का यह बयान आया है। डोनिलोन ने बताया कि अमेरिका अब तक एशिया में पूरी तरह शामिल नहीं रहा है, लेकिन ओबामा इस स्थिति में सुधार करने जा रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि हमने सही मायने में भारत के साथ अपने रिश्तों को गहरा किया है। उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया सहित अन्य एशियाई देशों के साथ अमेरिका के बढ़ते संबंधों की भी विस्तार से व्याख्या की।
No comments:
Post a Comment