राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए आधार वोटों में बिखराव को मुख्य वजह बताया है। लालू ने रविवार को अपने आवास पर पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद बताया कि जिस तरीके से एनडीए की जीत को विकास की चास्नी में डूबोकर आंधी बताया जा रहा है, वह आंधी नहीं है।
लालू ने कहा कि जनता को सही चित्र देने में उनका गठबंधन विफल रहा और विरोधी खेमे का प्रचार माध्यम उनकी तुलना में ज्यादा मजबूत और कारगर तरीके से अपना काम कर गया। लालू ने कहा कि उनकी सामाजिक न्याय की लड़ाई को झूठलाकर ज्यादा बड़ा जातीय गठबंधन तैयार कर उन्हें हराया गया और नाम विकास का दिया जा रहा है।
पार्टी की हार की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए दो दिवसीय मंथन बैठक होगी। आगामी 18 और 19 दिसंबर को होनेवाली इस बैठक में पार्टी के सभी निर्वाचित विधायक हारे हुए प्रत्याशी, पूर्व विधायक, विधान पाषर्द, पूर्व विधान पार्षद, सांसद, पूर्व सांसद और सभी जिलाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। अपने कार्यकर्ताओं को संयमित रहने की सलाह देते हुए लालू ने कहा कि पार्टी पिछड़े, अल्पसंख्यकों और गरीब-गुरबों के लिए काम करती रहेगी।
लालू ने कहा कि जनता को सही चित्र देने में उनका गठबंधन विफल रहा और विरोधी खेमे का प्रचार माध्यम उनकी तुलना में ज्यादा मजबूत और कारगर तरीके से अपना काम कर गया। लालू ने कहा कि उनकी सामाजिक न्याय की लड़ाई को झूठलाकर ज्यादा बड़ा जातीय गठबंधन तैयार कर उन्हें हराया गया और नाम विकास का दिया जा रहा है।
पार्टी की हार की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए दो दिवसीय मंथन बैठक होगी। आगामी 18 और 19 दिसंबर को होनेवाली इस बैठक में पार्टी के सभी निर्वाचित विधायक हारे हुए प्रत्याशी, पूर्व विधायक, विधान पाषर्द, पूर्व विधान पार्षद, सांसद, पूर्व सांसद और सभी जिलाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। अपने कार्यकर्ताओं को संयमित रहने की सलाह देते हुए लालू ने कहा कि पार्टी पिछड़े, अल्पसंख्यकों और गरीब-गुरबों के लिए काम करती रहेगी।
No comments:
Post a Comment