हाल ही में स्विस बैंक में जमा काले धन के बारे में विकीलीक्स को दिए गए डाटा में कुछ भारतीयों का नाम भी सामने आया है। इस सूची में दो भारतीय कंपनियों अन्नपूर्णा कनवर्टिबिल्स व अन्ना इनवेस्टमेंट के अलावा दो व्यक्तियों असद अली खान और जाहिदा अली खान के नाम सामने आए हैं। एक निजी चैनल द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को स्विस बैंक के पूर्व कर्मचारी रूडोल्फ एल्मर ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को काले धन के बारे में कुछ डाटा सौपा था। इस डाटा में स्विस बैंक के लगभग 2000 खाता धारकों का नाम शामिल था। एक निजी चैनल की खबरों के अनुसार इस सूची में दो भारतीय कंपनियों व दो व्यक्तियों के नाम का खुलासा हुआ है। इनमें जाहिदा खान और असद अली खान के नाम शामिल है जबकि अन्नपूर्णा कनवर्टिबिल्स व अन्ना इनवेस्टमेंट के भी स्विस बैंक में खाते हैं। रिपोर्टो के अनुसार करियर की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए स्विस बैंक में खाते खोले। हालांकि यह बात साफ नहीं है कि जाहिदा अली खान और असद अली खान मूल रूप से कहां के नागरिक हैं और वर्तमान में कहां रह रहे हैं।
रूडोल्फ एल्मर ने स्विस बैंक छोडऩे के बाद जूलियस बीयर बैंक की स्थापना की थी जिसमें अन्नपूर्णा कनवर्टिबिल्स के नाम 58 मिलियन डॉलर का खाता था जबकि अन्ना इनवेस्टमेंट के खाते में 9.7 मिलियन डॉलर जमा है। एल्मर ने करीब 200 लोगों के खातों के बारे में विकीलीक्स को जानकारी दी है जिसके एक-दो हफ्तों में सार्वजनिक हो जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि सोमवार को स्विस बैंक के पूर्व कर्मचारी रूडोल्फ एल्मर ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को काले धन के बारे में कुछ डाटा सौपा था। इस डाटा में स्विस बैंक के लगभग 2000 खाता धारकों का नाम शामिल था। एक निजी चैनल की खबरों के अनुसार इस सूची में दो भारतीय कंपनियों व दो व्यक्तियों के नाम का खुलासा हुआ है। इनमें जाहिदा खान और असद अली खान के नाम शामिल है जबकि अन्नपूर्णा कनवर्टिबिल्स व अन्ना इनवेस्टमेंट के भी स्विस बैंक में खाते हैं। रिपोर्टो के अनुसार करियर की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए स्विस बैंक में खाते खोले। हालांकि यह बात साफ नहीं है कि जाहिदा अली खान और असद अली खान मूल रूप से कहां के नागरिक हैं और वर्तमान में कहां रह रहे हैं।
रूडोल्फ एल्मर ने स्विस बैंक छोडऩे के बाद जूलियस बीयर बैंक की स्थापना की थी जिसमें अन्नपूर्णा कनवर्टिबिल्स के नाम 58 मिलियन डॉलर का खाता था जबकि अन्ना इनवेस्टमेंट के खाते में 9.7 मिलियन डॉलर जमा है। एल्मर ने करीब 200 लोगों के खातों के बारे में विकीलीक्स को जानकारी दी है जिसके एक-दो हफ्तों में सार्वजनिक हो जाने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment