Wednesday, March 16, 2011

'शंघाई' में पहली बार साथ दिखेंगे इमरान, अभय

निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'शंघाई' में अभिनेता अभय देओल और इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर साथ में नजर आएंगे। दोनों कलाकार पहली बार साथ में काम कर रहे हैं।
पीवीआर पिक्चर्स ने इसका निर्माण किया है। यह फिल्म यूनान के उपन्यासकार वैसिलिस वैसीलिकोस के राजनीतिक रोमांचक उपन्यास का हिंदी संस्करण है। यह फिल्म वास्तविक जीवन के एक ऊर्जावान राजनेता की हत्या पर आधारित है।
दिबाकर और उनकी टीम ने भारतीय परिदृश्य के मुताबिक इसमें कुछ बदलाव किए हैं।
वैसे दिबाकर को उनकी 'खोसला का घोसला' और 'ओय लकी! लकी ओय' फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह कहते हैं कि उनकी नई फिल्म में दोनों अभिनेता वास्तविक जीवन के किरदार निभाते नजर आएंगे।
दिबाकर ने बुधवार को वक्तव्य जारी कर कहा कि वह अपनी इस फिल्म के जरिए पहले से बनी हुई कुछ अवधारणाओं को तोड़ना चाहते हैं। वह कहते हैं कि अक्सर नकारात्मक भूमिकाओं में दिखने वाले इमरान इस फिल्म में नए रूप में दिखेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म में अभय नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे।

No comments:

Post a Comment