Wednesday, March 16, 2011

सम्पादक बनीं ईशा देओल

अभिनेत्री ईशा देओल ने अपनी मां व प्रख्यात अदाकारा हेमा मालिनी के निर्माण में बनी फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' में न केवल मुख्य भूमिका निभाई है बल्कि वे इसकी सहायक निर्देशक व सम्पादक भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां की तकनीकी सलाहकार की भूमिका भी निभाई।
ईशा कहती हैं, "'टेल मी ओ खुदा' के दौरान मैंने फिल्म निर्माण के तकनीकी पहलू के विषय में भी बहुत कुछ सीखा लेकिन मेरे लिए अभी अपना कार्यक्षेत्र बदलना जल्दबाजी होगी।"
हेमा ने ईशा के फिल्म का सम्पादन करने की पुष्टि की है। ईशा कहती हैं, "मैंने मां की मदद की है। मैंने सम्पादन भी किया है। 'टेल मी ओ खुदा' में मैं सहायक रही हूं। मैंने कैमरे के पीछे की बहुत सी बातें सीखी हैं। अब मैं सम्पादन सीख रही हूं। इस तरह से यह फिल्म मेरे लिए प्रशिक्षण का बढ़िया अवसर रही है।"
ईशा उनके द्वारा निर्देशन करने की सम्भावनाओं से इंकार नहीं करतीं। वह कहती हैं कि वह जानती हैं कि वह कभी भी फिल्म निर्देशन कर सकती हैं।
ईशा ने २००२ में 'कोई मेरे दिल से पूछे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने आठ साल के करियर में २५ से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'धूम', 'युवा' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

No comments:

Post a Comment