Wednesday, March 16, 2011

घोड़े और मर्द कभी बूढ़े नहीं होते : धर्मेद्र

आने वाली हास्य फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में अभिनय कर रहे 'ही मैन' धर्मेद्र का कहना है कि घोड़े और मर्द कभी बूढ़े नहीं होते।
धर्मेद्र ने  कहा, "घोड़े और मर्द कभी बूढ़े नहीं होते और मैं ऐसे लोगों में से हूं जिन्हें 'ही मैन' की उपाधि दी गई है और 'ही मैन' पर उम्र का कोई असर नहीं पड़ सकता। इस उपाधि के कारण मेरा दिल हमेशा जवान रहता है। उम्र को मैं अपने ऊपर हावी नहीं होने देता।"
उन्होंन कहा, "किसी शरारती बच्चे की तरह मेरी आत्मा भी निर्दोष है। मैं जवान महसूस करता हूं इसलिए यह मेरे चेहरे से भी नजर आता है।"
फिल्म उद्योग में ५० साल पूरे करने वाले धर्मेद्र सभी तरह की फिल्मों में काम कर चुके हैं।
उनकी अगली फिल्म 'यमला पगला दीवाना' १४ जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस फिल्म में वह अपने बेटों सन्नी और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे।
उन्होंने कहा, "फिल्म 'अपने' के बाद मैं और फिल्में करना चाहता था लेकिन इसके लिए कोई अच्छी कहानी नहीं मिली वरना घर में कौन बैठना चाहेगा। जिसे अभिनय से प्यार है, वह घर में समय क्यों बिताएगा। मैं हमेशा अच्छी भूमिका की तलाश में रहता हूं।"
धर्मेद्र ने कहा, "अंतत: हमनें इस फिल्म में काम करने का फैसला किया।" धर्मेद्र हेमामालिनी के निर्देशन में बन रही 'टेल मी ओ खुदा' फिल्म में भी काम कर रहे हैं।
निर्देशक समीर कार्णिक ने हास्य फिल्म के जरिए पिता और बेटों को फिल्मी पर्दे पर एक साथ लाने की जिम्मेदारी उठाई। पहले इस फिल्म में केवल सनी और बॉबी को लिया गया था।
धर्मेद्र ने कहा, "पहले हमने इस फिल्म में केवल सनी और बॉबी को लेने का निर्णय लिया था और उस समय फिल्म का नाम 'डबल ट्रबल' था"। लेकिन हमें यह शीर्षक नहीं मिला क्योंकि यह पहले ही किसी ने पंजीकृत करा लिया था।
उन्होंने कहा, "तब मैनें मजाक में कहा कि क्यों न इस फिल्म का नाम 'ट्रिपल ट्रबल' कर दें। सनी को यह बात पसंद आई तब हमने इस फिल्म की पटकथा में कुछ बदलाव करके मेरी भूमिका निर्मित की।"
अपने ५० साल के करियर के बारे में धर्मेद्र ने कहा, "ऐसा महसूस होता कि ये ५० साल एक पल में निकल गए। कहने को ५० साल लम्बा समय होता है लेकिन मुझे लगता है जैसे मैं कल ही बम्बई आया था।"
"मैं पूरी जिंदगी को दोबारा जीना चाहता हूं और इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहता हूं। इस दौरान की गई कुछ गलतियों को दूर करना चाहता हूं और जीवन को और बेहतर बनाना चाहता हूं।"

No comments:

Post a Comment