Wednesday, March 16, 2011

'१२७ आवर्स' के प्रदर्शन से उत्साहित हैं रहमान

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान डैनी बोयल के निर्देशन में बनी फिल्म '१२७ आवर्स' के ब्रिटेन में प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में संगीत निर्देशन के लिए रहमान गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए नामांकित हुए हैं।
रहमान ने बुधवार को फेसबुक पर लिखा, "मैं ब्रिटेन में '१२७ आवर्स' के प्रदर्शन को लेकर बहुत उत्साहित हूं और चूंकि इसका संगीत लंदन में तैयार किया गया था इसलिए यह और भी खास है।"
'१२७ आवर्स' के गीत 'इफ आई राइज' सहित इस फिल्म का पूरा संगीत रहमान ने पॉप गायक डीडो के साथ तैयार किया। दरअसल अमेरिकी पर्वतारोही एरॉन राल्स्टन रहमान के प्रशंसक हैं और यह फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म के लिए रहमान का नाम गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कारों की 'ऑरीजनल स्कोर फॉर ए मोशन पिक्चर' श्रेणी में नामांकित हुआ है। इस श्रेणी के अन्य नामांकनों में एलेक्जेंद्रे डेसप्लैट ('द किंग्स स्पीच'), डैनी एल्फमैन ('एलिस इन वंडरलैंड'), ट्रेंट रेंजर व एटिकस रॉस ('द सोशल नेटवर्क') और हैंस जिमर ('इन्सेप्शन') शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment