Wednesday, March 16, 2011

अनुष्का और मैं अच्छे दोस्त : रणवीर

फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले नवोदित अभिनेता रणवीर सिंह कहते हैं कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और वह अच्छे मित्र हैं और उन्हें दोनों के बीच प्रेम सम्बंधों की अफवाहें उड़ने की कोई परवाह नहीं है। रणवीर ने अपनी पहली फिल्म में अनुष्का के साथ अभिनय किया है।
रणवीर ने  कहा, "वह और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। सिर्फ अफवाहें उड़ने की वजह से मैं इस सच को कैसे नकार सकता हूं। लोग क्या कहते हैं इस बात की हम दोनों को ही कोई परवाह नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मैं अपने काम में डूबा हुअ था और अफवाहों पर सोचना मुमकिन न था। मैं केवल अच्छा काम करना चाहता था। मेरी सिर्फ यही चिंता थी। वास्तव में मैं कभी-कभी ही एक लड़की के साथ डेट पर जाता था और फिर यशराज के एक फोन ने मेरी जिंदगी ही बदल दी। मेरा अब तक किसी लड़की के साथ गम्भीर रिश्ता नहीं रहा है और अब तो मेरे करियर की सिर्फ शुरुआत हुई है।"
रणबीर ने बताया, "हम फिल्म निर्माण के दो अलग-अलग स्कूलों से आए हैं। मैं एक प्रशिक्षित अभिनेता हूं। वह अभिनय के किसी स्कूल में कभी नहीं गईं। एक मॉडल के बतौर वह अभिनय से पहले भी कैमरे का सामना करती रही हैं और 'बैंड बाजा बारात' से पहले भी दो फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वह एक बार में ही अच्छा दृश्य देती हैं, मैं अभ्यास में बहुत विश्वास करता हूं। इससे अनुष्का बहुत नाराज होती हैं क्योंकि वह पहली बार में ही अच्छा दृश्य दे देती हैं।"
'बैंड बाजा बारात' इस महीने की शुरुआत में ही प्रदर्शित हुई है।
रणवीर कहते हैं कि उन्हें लगता है कि 'बैंड बाजा बारात' के बाद उन्हें एक ऐसी फिल्म का प्रस्ताव मिलने की जरूरत है जिसमें उनका किरदार एकदम अलग तरह का हो।

No comments:

Post a Comment