Wednesday, March 16, 2011

माया के जन्‍मदिन पर कटा 55 किलो का मायावी केक

इटावा में बसपा समर्थकों ने माननीय मुख्यमंत्री मायावती का 55वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर 55 किलो का केक काटकर 'बहन तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हजारÓ के गगन भेदी नारे लगाए गए। इस दौरान मुख्य-अतिथि लखना विधायक भीमराव अंम्बेडकर ने मिशन 2014 को लक्ष्य बनाकर मायावती को प्रधनमंत्री की कुर्सी पर पहुँचाने का संकल्प लिया।
विधायक ने मायावती की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों के हित में पहली बार जनहित सेवा गारन्टी कानून लागू करके निराश्रितों, मजलूमों को बेहतरीन तौफा दिया है। उन्होनें बताया कि इस कानून के लागू होने पर अधिकारी द्वारा एक बार से अधिक बार बुलाये जाने की शिकायत प्रार्थी द्वारा किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के वेतन से 250.00 रू0 प्रतिदिन के हिसाब से काटा जायेगा।
इटावा सदर विधायक महेन्द्र सिंह राजपूत ने जिले के रूके हुए विकास कार्य कराने तथा हाल ही में अबमुक्त हुए साढ़े तीस करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति मिलने की बात कही। उन्होनें विकास कार्यों की जानकारी गाँव से निकल कर खेत खलिहान तक पहुँचाने की अपील करके मुख्यमंत्री मायावती की दीर्घायु की कामना की।
जिला प्रभारी लाखन सिंह जाटव, जसकरन सिंह कठेरिया, पूर्व विधायक रवीन्द्र सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख महेवा मनीषा, सविता आदि ने मुख्यमंत्री मायावती को न्याय की देवी की संज्ञा देकर विकास कार्यों की जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment