नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ 12 दिन का समय बचा है। इसके बावजूद कई योजनाएं अब तक पूरी नहीं हुई हैं। इससे चिंतित मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को अधूरा काम पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसियों को विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया है।
दीक्षित ने अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सभी संबंधित एजेंसियों को जल्द से जल्द अधूरा काम पूरा करने के लिए कहा है। इन शीर्ष अधिकारियों में पीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी, एमसीडी, दिल्ली मेट्रो और दिल्ली जल बोर्ड तथा डिस्काम शामिल थे। इस बैठक में शिरकत करने वाले एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया ताकि हालातों की समीक्षा की जा सके और अंतिम समय में होने वाली कमियों को पूरा किया जा सके। उन्होंने हालांकि काम की तारीफ करते हुए कहा, 'पिछले 15 दिन में भारी बारिश के कारण काम में ठीक प्रगति हुई है। शहर खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
total state
No comments:
Post a Comment